दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के जमुई दुर्गा पूजा मेले में हादसा, झूले से गिरकर युवक की मौत, लोहे से टकराया था सिर - गिद्धौर थानाध्यक्ष

दुर्गा पूजा मेला में नाव पर झूलने के दौरान युवक का सिर लोहे के खंभे से टकरा गया. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है.

जमुई में झूले से गिरकर युवक की मौत
जमुई में झूले से गिरकर युवक की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:14 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

जमुई : बिहार के जमुई में आयोजित दुर्गा पूजा मेला में नाव वाले झूले पर झूल रहा युवक अचानक चक्कर खाकर बेसुध हो गया और झूले के लोहे वाले 'बेस फ्रेमट से टकरा गया. एक बार युवक का पूरा शरीर उस संकरी जगह से निकल गया. पास ही बैठे शख्स ने उसे दोबारा टकराने से बचा लिया लेकिन पहली ही टक्कर इतनी भयानक थी की वो निढाल हो गया था. उसे झूला पर तैनात कर्मियों ने पलक झपकते ही नीचे उतारा और उसे गिद्धौर पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर किया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Siwan News: सिवान में टावर झूला टूटने से 25 से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत गंभीर, महावीरी मेले में हुआ हादसा

जमुई में झूले से गिरकर युवक की मौत : बता दें कि गिद्धौर में आयोजित दुर्गा पूजा मेला में नाव वाले झूले पर एक साथ कई लोग झूल रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. सवाल इस बात का भी उठ रहा है कि झूले में सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा गया था क्या? मृत शख्स की पहचान कर ली गई है. मृतक महुली गांव के निवासी लक्ष्मी साव का बेटा सुमन कुमार (18 वर्ष) था. झूले से गिरने से हादसा होना बताया जा रहा है. जमुई के सदर अस्पताल में भी हालत कंट्रोल के बाहर होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: इधर गिद्धौर थानाध्यक्ष ने झूले से गिरकर युवक की मौत का कारण बताया है. पुलिस ने कहा है कि परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. इस मामले में जांच की जा रही है कि हादसा आखिर कैसे हुआ? मौत की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. सभी लोग दुखी है.

''एक युवक के नाव के झूले से गिरने के कारण घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पटना जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है.''- बृजभूषण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गिद्धौर


Last Updated : Oct 26, 2023, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details