जमुईः बिहार के जमुई में एक बार फिर बालू माफियाओं के तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है. जहां बाइकसवार एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार थे और किसी काम से मार्केट जा रहे थे.
जमुई में ट्रक ने दो युवक को कुचलाः घटना जिले के झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर-काबर मुख्य सड़क के मछिंद्र गांव के पास की है. बताया जाता है कि ट्रक बालू लोड करने के लिए तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी ये घटना हुई है. ट्रक चालक बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए निकल गया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान केशोपुर गांव के शिक्षक अशोक यादव के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. जबकि एक युवक राकेश कुमार घायल हुआ है.
नहीं थम रहे बहन और पिता के आंसूः बताया जाता है कि युवक आयुष कुमार नवोदय विद्यालय से 10 वीं पास कर पटना में 11वीं क्लास में पढ़ रहा था. छुट्टियों में वो घर आया था. घटना के बाद मृतक की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि आज भाईदूज के दिन ही उसने अपने भाई को खो दिया है. उधर युवक के पिता शिक्षक अशोक यादव के आखों के आंसू भी बेटे के गम में नहीं थम रहे हैं.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोशःघटना के बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद जाम हटा लिया गया. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भिजवाया. ग्रामीणों का कहना है कि बालू लोड करके लौटने के क्रम में अधिक से अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हैं. जिस कारण आए दिन किसी ना किसी की मौते हो रही है.