गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज सेएक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर हर कोई दंग है. मामला थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव का है. एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौतहो गई है. युवक का शव गोपालगंज और सिवान जिले के बॉर्डर स्थित ज्ञानी मोड़ के पास सड़क किनारे से मिला है. पुलिस का मानना है कि मोमोज खाने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें-Bihar News : कोबरा को मुंह में डाला, गले में लटकाया.. खेल-खेल में चली गई जान
मोमोज ने ली युवक की जान!:वहीं मृतक के पिता ने जहर खिलाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है. हालांकि थावे थानाध्यक्ष ने दोस्तो के साथ शर्त के आधार पर 150 मोमोज खाने के कारण मौत होने की बात कही है. मृतक की पहचान सिहोरवा गांव निवासी विशुन मांझी के 25 वर्षीय बेटे विपिन कुमार के रूप में की गई है.
घटना के बाद गांव में मातम पिता ने जतायी हत्या की आशंका:दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक विपिन कुमार पेशे से मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. उसकी एक दुकान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के पास थी. रोज की तरह वह अपने दुकान पर काम कर रहा था. मृतक के पिता विशुन मांझी ने बताया कि दो अज्ञात युवक उसे दुकान से बुलाकर अपने साथ ले गए थे, लेकिन दुबारा मेरा बेटा नहीं आया.
"इसी बीच सुबह कुछ लोगों द्वारा उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देख कर सूचना मिली. जिसके बाद हम लोग पहुंचे और बड़हरिया थाना को सूचित किया. लेकिन बड़हरिया थाना द्वारा शव को लेने से इंकार कर दिया गया और थावे थाना क्षेत्र के मामला कहकर थावे भेज दिया."- विशुन मांझी, मृतक के पिता
घटना से आहत मृतक के परिवारवाले. पुलिस ने कहा- 'दोस्तों से मोमोज खाने की लगी थी शर्त': पिता ने आगे बताया कि थावे थाना पुलिस सूचना पाकर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव सौंप दिया. मृतक के पिता ने दोनों अज्ञात लोगों पर जहर खिलाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है. हालांकि इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मृतक सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर अपने दोस्तों से शर्त लगाकर 150 मोमोज खा लिए.
"मोमोज खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा."-शशि रंजन,थानाध्यक्ष