लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसरी गांव निवासी युवक विपिन सिंह ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. एक युवती से प्रेम प्रसंग के मामले में युवक की शादी 2 दिन पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा जबरन कराई गयी थी.
इसे भी पढ़ें- पति ने कोर्ट में दाखिल की तलाक की अर्जी, पत्नी ने कर ली आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जबरिया जोड़ी! ग्रामीणों का आरोप था कि बरियातू थाना के एक गांव की युवती के साथ विपिन सिंह का प्रेम प्रसंग पिछले कई दिनों से चल रहा था. 3 दिन पूर्व युवती के परिजनों और कुछ अन्य ग्रामीणों ने विपिन सिंह को युवती के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विपिन सिंह युवती से मिलने आया था. इसकी भनक जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने विपिन सिंह को पकड़ लिया. इसके बाद विपिन सिंह के परिजनों को बुलाकर गांव में पंचायत बैठाई गयी. जिसमें लड़की के परिजनों के द्वारा विपिन सिंह का विवाह युवती के साथ कर दिया गया.
जबरन शादी से नाराज युवक ने कर ली आत्महत्याः ग्रामीणों द्वारा जबरन शादी कराए जाने से नाराज विपिन सिंह पिछले दो दिनों से काफी गुमसुम रह रहा था. मंगलवार को वह अपने घर से निकला और थोड़ी दूर जाकर आत्महत्या कर ली. जंगल में युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लियाः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पंचनामा के बाद कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
तनाव में दी जानः इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों ने बताया कि विपिन सिंह और उक्त युवती का प्रेम प्रसंग नहीं था. विपिन सिंह को ग्रामीणों ने बुलाकर पकड़ लिया था और उसके परिवार वालों पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था जिससे विपिन सिंह काफी तनाव में आ गया था. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि विपिन सिंह के परिजन दो माह बाद विवाह का लगन आने के बाद शादी करने की बात कर रहे थे लेकिन युवती के परिजन के दबाव में रविवार को दोनों का विवाह करा दिया गया. इसी से नाराज होकर विपिन सिंह ने यह कदम उठा लिया.