दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Samastipur News: शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, ASI से की हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया. ताजा मामला शिवाजीनगर ओपी थाना क्षेत्र के धीवाही गांव का है. जहां शराब के आरोपी की तालाश में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. महिलाओं ने पुलिस को देखते ही हमला कर दी. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी तेजी से वायरल कर हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 10:30 PM IST

तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं का हमला

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को तब मिली, जब शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. घटना शिवाजीनगर ओपी थाना क्षेत्र के धीवाही गांव की है. जहां कुछ महिलाओं शराब कारोबारी के पकड़ने का विरोध कर रही हैं और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई. वहीं उनकी वर्दी तक फाड़ने की कोशिश की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

समस्तीपुर में पुलिस पर महिलाओं ने किया हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर शिवाजीनगर ओपी के एएसआई धीवाही गांव में एक शराब के आरोपी की तालाश में पहुंची थी. जहां उनकी टीम पर उसके परिजनों ने हमला बोल दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं पुलिस के साथ जहां धक्का-मुक्की कर रही. वहीं पुलिस गाड़ियों को भी क्षति पहुंचाई गई. इस दौरान गांव के कुछ पुरुष महिलाओं को उकसा भी रहे थे.

एएसआई पर हमला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब की सूचना मिलने पर गई थी. उसी समय गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस धक्का-मुक्की में एएसआई को चोटे भी लगी है. महिलाओं ने उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें साफ दिख रहा कि महिलाएं पुलिस से साथ धक्का-मुक्की कर रह रही हैं और पुलिस के ऊपर महिलाओं को हमला करने के लिये कुछ लोग उकसा भी रहे.

शराब तस्करों की टेक्टिस : तस्कर अफने बचने के लिए अक्सर इस तरह की टेक्टिस अपनाते हैं. वो अपने आगे महिलाओं और बच्चों को करके खुद बच निकलते हैं. ऐसा ही कुछ स्थिति शइवाजीनगर के ओपी थाना क्षेत्र के धीवाही गांव में बन गई थी. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कुछ पुरूष न तो महिला को ऐसा करने से रोक रहे हैं बल्कि उसे और पीछे खड़े बच्चे से भी पुलिस को मारने को कहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details