भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रेलवे का चोरी हुआ लोहा जब्त किया गया है. चोरी के लोहे को पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से भागलपुर पहुंचकर खोज निकाला. लोहा चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स का नाम विजय चंद्र पंडित है. जब्त लोहे और गिरफ्तार युवक को पश्चिम बंगाल पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: रेलवे का लोहा चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
गुपचुप तरीके से कार्रवाई कर जब्त किया लोहा:शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल पुलिस भागलपुर पहुंच गई थी. इसके बाद जिले के कई थानों से संपर्क कर गुपचुप तरीके से रेलवे के चोरी हुए लोहे की बरामदगी के लिए छापेमारी की. इस कार्रवाई में शाहकुंड से पुलिस ने विजय चंद्र पंडित को उठाया. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. विजय की निशानदेही पर पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के बियाडा से चोरी के लोहे को बरामद किया. इस लोहे की चोरी पश्चिम बंगाल से की गई थी.
गिरफ्तार लोहा और युवक को साथ ले गई पश्चिम बंगाल पुलिस:अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त लोहे की कीमत लाखों रुपये में है. इस बाबत पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 11 मई 2023 को बंगाल के चंदन नगर थाने में रेलवे की संपत्ति चोरी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की छानबीन पर पता चला कि लोहे की चोरी का तार बिहार के भागलपुर जिले से जुड़ा है. इसके बाद हमलोग यहां पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से बेहद ही गुप्त तरीके से चोरी के लोहे के जब्त किया.
"11 मई 2023 को बंगाल के चंदन नगर थाने में रेलवे की संपत्ति चोरी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की छानबीन पर पता चला कि लोहे की चोरी का तार बिहार के भागलपुर जिले से जुड़ा है. इसके बाद हमलोग यहां पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से बेहद ही गुप्त तरीके से चोरी के लोहे के जब्त किया"- अधिकारी, पश्चिम बंगाल पुलिस