कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्श नेएक दो नहीं पूरे तीन-तीन शादियां की. उसने दो शादियां पश्चिम बंगाल में की जबकि तीसरी शादी उत्तर प्रदेश में की है. शख्स की पहली पत्नी पश्चिम बंगाल से कैमूर उसके घर पहुंच गई. जहां घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. महिला अपनी बूढ़ी मां और नन्ही बच्ची के साथ गांव के मुखिया से गुहार लगाई तो गांव में पंचायत हुई. जहां शख्स अपनी पहली पत्नी को धमकी देने लगा. फिर पत्नी कुदरा थाना भभुआ महिला थाना जाकर गुहार लगाई है.
बंगाल से कैमूर पहुंची पहली पत्नी:बेवफा पतिकैमूर का रहने वाला है. उसकी बेवफाई के किस्से किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वह बंगाल में मजदूरी करता था. पड़ोस में शख्स का दोस्त रहता था. जहां वो दोस्त की पत्नी की मदद से रितिका (काल्पनिक नाम) के संपर्क में आया. फिर दोनों में प्यार हो गया. 11 जुलाई 2019 को दोनों ने शादी कर ली. कुछ दिन के बाद ही दोस्त की पत्नी से भी प्रेम हो गया. जो दो बच्चे की मां थी. फिर दोनों बंगाल से भागकर कैमूर में कोर्ट मैरेज कर ली.
एमएमएस बनाकर कर दिया वायरल: पहली पत्नी ने बताया कि जब वो गर्भवती थी तो मेरे पति ने दोस्त की बीबी को प्रेम के जाल में फंसाकर दूसरी शादी कर लिया. मेरे पति ने उस महिला का एमएमएस बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के बाद दूसरी पत्नी ने थाने में केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार करवा दिया. उन्हें जेल से निकालवाने के लिए मैंने काफी मेहनत की. रिहा होने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया. शख्स ने पहली पत्नी के साथ रहते हुए उसका भी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मैं चुप रही और एक बच्ची को जन्म दिया.
पति को जेल से छुड़वाई:पत्नी के चुप रहने के बाद उसने यूपी में तीसरी शादी रचा ली. अब पहली पत्नी को तीसरी शादी की जानकारी मिली तो सब्र का बांध टूट गया. पत्नी अपनी बेटी और मां को लेकर अपनी पति के घर कैमूर पहुंच गई. महिला ने बताया कि मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं. मैं अपने बच्ची के लिए संघर्ष कर हूं. महिला ने बताया कि पति को जेल से छुड़वाने के लिए मैंने लाखों रुपये खर्च किये कि जेल से रिहा होने के बाद उन्हें अपनी गलतियों का अहसास होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यूपी में तीसरी शादी कर ली.
सास-ससुर और देवर ने पीटा:मैं अपनी बेटी और मां को लेकर अपनी पति के घर कैमूर पहुंच गई. जहां सास-ससुर और देवर सहित छह लोगों ने मारपीट की. यहां तक की मेरे पति ने भी मारपीट की. पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. मैं इसके बाद सिर्फ अपने बच्ची के पिता के लिए यह सब कर रही हूं. मैं पुलिस प्रशासन और मुखिया सरपंच से गुहार लगा रही हूं. गांव में पंचायत लगाई गई. पंचायत में बेवफा पति पत्नी को धमकी देने लगा. फिर पत्नी कुदरा थाना भभुआ महिला थाना जाकर अपनी गुहार लगाई पर पुलिस का साफ कहना था कि बंगाल में एफआईआर की गई है. वहीं से कार्रवाई होगी.
"इस मामले में महिला द्वारा बंगाल में केस किया गया है. वहां से कोर्ट के आदेश के बाद हम आरोपी पर कार्रवाई कर सकते हैं."- संजय पासी, थाना प्रभारी, कुदरा