भागलपुर:15 अगस्त 2023 को नेशनल हाईवे 80 पर मौत का तांडव देखने को मिला था. एक युवक ने 2 बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. युवक दोनों को तब तक पीटता रहा जब तक उसे एहसास नहीं हुआ कि वे मर चुके हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसे देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई.
पढ़ें-Bhagalpur Double Murder: महिला-पुरुष की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भागलपुर में डबल मर्डर का वीडियो आया सामने:दरअसल NH-80 पर करीब आधे घंटे तक आरोपी मोहम्मद आजाद दोनों पर हमले करता रहा, लेकिन किसी ने भी दोनों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटायी. जबकि आस-पास के उस दौरान कई गाड़ियां गुजरती रहीं. सभी तमाशबीन बने रहे. 15 अगस्त की इस घटना का दो दिन बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
शव को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा: युवक के हमले में बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी ने पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला को अधमरा कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मौत के बाद आरोपी ने शव को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा.
तमाशबीन बने रहे राहगीर:इस दौरान नेशनल हाईवे से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन एक भी गाड़ी बुजुर्ग की की मदद के लिए नहीं रुकी. आरोपी का नेशनल हाईवे पर शव को घसीटने का वीडियो भी सामने आया है. ये हत्याएं 15 अगस्त को हुई थी जिसका वीडियो अब सामने आया है. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब का है.
नहीं हुई बुजुर्गों की पहचान: घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद आरोपी फिर हत्या वाली जगह पर वापस आया और लोगों से इधर-उधर की बातें करने लगा. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवक!: आरोपी युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है. आरोपी आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसे कई दिनों से घरवालों ने बांधकर रखा था लेकिन तीन दिन पहले वह घर से भागने में सफल हो गया.