गोपालगंज: बिहार में नशीले पदार्थ की तस्करीरुकने का नाम नहीं ले रही है. खासकर वह जिले जो नेपाल के बॉडर से सटे है, वहां हर दिन तस्करों को दबोचा जा रहा है. उनके द्वारा कभी शराब तो कभी चरस जैसे पदार्थ तस्करी की जा रही है. बिहार के गोपालगंज जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. हालांकि गोपालगंज पुलिस ने तस्करों के प्लान पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को मौके से दबोच लिया. साथ ही उनके पासे से भारी मात्रा में चरस भी बरामद किए गए है.
50 लाख का चरस जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार दो तस्करों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बगदाहा गांव निवासी राजेश यादव और अवध यादव शामिल है. उनके पास से 50 लाख का चरस पुलिस ने जबत किया है.
वाहन जांच अभियान के दौरान दबोचे गए:इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसएपी साक्षी राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक बाइक पर सवार दो लोग नेपाल से भारी मात्रा में चरस लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पर बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान शुरू की गई. वाहन जांच के दौरान पुलिस को आरोपी 12 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपया बताई जा रही है. वहीं इस मामले में शीतल बरदाहां गांव निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. उन्होंने बताया कि बरामद चरस की खेप नेपाल से लेकर बिहार आ रहे थे.
"हमारी टीम ने नेपाल से बिहार आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 12 किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया गया है. जब्त सामान की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- साक्षी राय, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी.
इसे भी पढ़े- Raid in Gopalganj: उत्पाद विभाग टीम ने शराबियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, शराब पीने और बेचने वाले 48 लोग गिरफ्तार