NHAI के सुपरवाइजर को 50 रुपए चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला भोजपुर : बिहार के भोजपुर में महज 50 रुपए की चोरी के आरोप में कुल्हड़िया स्थित टोलकर्मी को बाउंसरों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही आरोपी बाउंसर कुल्हड़िया टोल प्लाजा छोड़कर फरार हो गए हैं. इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है, जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी हैवान की तरह बाउंसर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-BRS विधायक ने टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो के आधार पर जांच : वायरल वीडियो के आधार पर एसपी प्रमोद कुमार ने टोल के बाउंसर और अन्य कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि कोईलवर थाना क्षेत्र में आरा पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक कर्मी बलवंत सिंह की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. मामला बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
''इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टोल प्लाजा के कर्मी को वहां के स्टाफ ही संभवत चोरी के आरोप में मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं. इस संबंध में जांच और प्राथमिकी कर आगे की कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है.''- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर
बाउंसरों की पिटाई से टोलकर्मी की मौत : घटना के सम्बंध में जो जानकारी मिली उसके मुताबिक, टोल कर्मचारी का नाम बलवंत था, जो कि यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला था. बलवंत भोजपुर की कुल्हड़िया टोल प्लाजा में NHAI का सुपरवाइजर था. उसपर आरोप लगाया गया कि वो 50 रुपये की चोरी किए है. जिसके बाद टोल प्लाजा पर कार्यरत बाउंसर उसे, नजदीक के होटल की छत पर ले जा कर जानवर की तरह पीटते हैं. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. उसी वीडियो में दिख रहा है कि बाउंसरों में से एक उसके पॉकेट से पैसे भी निकाल रहा है. बाउंसरों का मारने-पीटने से मन भर गया तो उसे गोंडा जाने वाले ट्रेन में बैठा दिया. जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
होटल की छत पर बनाया गया पिटाई का वीडियो : पिटाई के दौरान पीड़ित बलवंत 'गोलू भैया' नाम लेकर गुहार लगाते सुना जा सकता है. पिटाई करते बाउंसर 'ग्रुप में कौन-कौन शामिल है' उसका नाम पूछते हैं, जबकि टोल प्लाजा पर काम करने वाला युवक किसी का नाम नहीं लेता है. वह पिटाई होने के बाद उठकर खड़ा भी होता है, तो फिर उसका हाथ-पैर पकड़कर जनवरों की तरह पिटाई शुरू कर देते हैं.
मौत की जानकारी मिलते ही फरार हुए सभी आरोपी: यूपी से जब खबर आई कि बलवंत की मौत हो गई तो सूचना मिलते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनी ने हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सभी कर्मियों को यहां से कहीं भेज दिया. बाउंसरों समेत होटल के कमरे में रह रहे मैनेजर और अन्य हरियाणवी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कर्मी फरार हो गए. इस केस में यूपी पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई.
हरियाणा के चार व यूपी के दो लड़कों का आ रहा नाम: यूपी पुलिस की शुरुआती पूछताछ में छह लड़कों का नाम सामने आया है. इसमें हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखर, सुमित, विक्रम कौशिक व यूपी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. सागर गोलू वही शख्स है जिसका नाम बार-बार बलवंत ले रहा था.
बृज भूषण शरण सिंह से भी जुड़ा है विवाद : मृतक के संबंध में टोलकर्मियों ने दबी जुबान में बताया कि बलवंत बृज भूषण शरण सिंह का फैन था और वो हमेशा उनका पक्ष लेकर बात करता था. ये बातें हरियाणा के बाउंसरों को अच्छी नहीं लगती थी. एक दिन जब उसपर 50 रुपए की चोरी का आरोप लगा तो बाउंसरों को बदले का मौका हाथ लग गया. उसे होटल की छत पर ले जाकर पूरी भड़ास निकाल ली. उसे डंडे से जानवरों की तरह पीटा.
कुल्हड़िया टोल पर विवादों से नाता : कुल्हड़िया टोल प्लाजा जब से बना है तब से टोल कर्मियों के लापरवाही के कारण लगभग हर दिन विवाद होते रहता है. टोल कंपनी ने दबंग टाइप कुछ स्थानीय लड़कों को भी रखा है. जो गाड़ी चालकों से अक्सर मारपीट करते रहते हैं. पिछले दिनों जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने भी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के साथ अक्सर बदततमीजी से पेश आने की शिकायत की थी.