दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indo Nepal Border पर पिछले 9 महीने में 47 विदेशी गिरफ्तार, मधुबनी से उज्बेकिस्तानी महिला, तो सीतामढ़ी में दबोचा गया सूडानी नागरिक

इंडो नेपाल बॉर्डर पर विदेशी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए बिहार पुलिस मुस्तैद है. अब तक एसएसबी और बिहार पुलिस ने मिलकर 47 विदेशी नागरिकों को दबोचा है. ये सभी विदेशी नागरिक नेपाल की सीमा से भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ की कोशिशों में पकड़े गए हैं. गुरुवार को मधुबनी के हरलाखी में एक महिला को पकड़ा गया था.

जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पीएचक्यू
जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पीएचक्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 5:38 PM IST

जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पीएचक्यू

पटना: इंडो नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की मुस्तैदी के चलते गुरुवार को मधुबनी में एक उज्बेकिस्तानी विदेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नेपाल के रास्ते अक्सर भारत में विदेशियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जाती है. लगातार विदेशियों की घुसपैठ के इरादे को बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल के द्वारा नाकाम किया जाता रहा है. उसी कड़ी में अभी तक 47 विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से घुसपैठ करते बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस विभाग उन पर कार्रवाई के साथ जांच भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Indo Nepal Border पर विदेशी महिला गिरफ्तार, दो-दो पासपोर्ट होने पर SSB ने मधुबनी पुलिस को सौंपा

12 देशों के 47 विदेशी नागरिक अब तक बॉर्डर पर पकड़ाए: बता दें कि अभी तक विदेशी नागरिक नेपाल, सूडान, म्यांमार, रुस , चेक गणराज्य, तिब्बत चीन, पूर्वी अफ्रीका युगांडा, उज़्बेकिस्तान, नाइजीरिया, बांग्लादेश एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 नागरिकों को सुरक्षा बलों ने फर्जी दस्तावेज लेकर घुस रहे घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी विदेशी नागरिकों के विषय में अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, जनवरी से मई 2023 तक 35 विदेशी नागरिकों को गलत तरीके से घुसपैठ करते की रफ्तार किया गया था. लेकिन अगस्त तक 47 को गिरफ्तार किया गया है.

घुसपैठ रोकने में सुरक्षा बल सक्रिय: भारतीय सीमा में अवैध रूप से विदेशी नागरिकों के घुसपैठ रोकने की करवाई जारी है. जिसके सीमा क्षेत्र में तैनात एसएसबी के जवान लगातार ऐसे घुसपैठियों पर करवाई कर रहे हैं. इस करवाई में अब तक कुल 47 विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया की सीमा से अवैध प्रवेश के 32 मामले, सोना की तस्करी में 6, एनडीपीएस और शराब तस्करी में 5, अवैध फॉरेन करेंसी मामले में 1, अवैध हथियार तस्करी में 1, चोरी मामले में दो वदेशी पकड़े जा चुके हैं. ऐसे में कुल 47 विदेशी नागरिकों को भारत इंडो नेपाल सीमा गिरफ्तारी हुई है

बिना जांच किए बॉर्डर क्रॉस करना नामुमकिन: एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने साफ तौर से बताया है कि बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लगातार विदेशियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. बिना जांच पड़ताल के किसी को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. हालिया दिनों में ही कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है.

''अभी तक 47 गिरफ्तार विदेशी नागरिकों का संबंध 12 देशों से है. कल मधुबनी के हरलाखी पिपरौन नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार महिला की पहचान उज़्बेकिस्तान निवासी मुखबत मुरोडोबा के रूप में किया गया है. महिला के नाम से दो पासपोर्ट भी बरामद किया गया था.''- जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पीएचक्यू

Last Updated : Sep 22, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details