पटनाः बिहार के गोपालगंज में तेज प्रताप से धक्का मुक्की (Tej Pratap thrashed in Gopalganj) मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह FIR बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने IT cell के मैनजर के माध्यम कराई है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी. उन्होंने लिखा है कि 'दुनिया को आधी तस्वीर दिखाकर मुझे बदनाम करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है'. इसके साथ उन्होंने प्राथमिकी की कॉपी भी शेयर की है.
Tej Pratap Yadav : युवक का कॉलर पकड़ा, दिया धक्का.. तेज प्रताप यादव बोले- 'दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम..' - तेज प्रताप यादव को आया कार्यकर्ता पर गुस्सा
तेज प्रताप यादव ने धक्का मुक्की मामले में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है. कहा कि आधी तस्वीर दिखाकर मुझें बदनाम करने की कोशिश की गई है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Aug 25, 2023, 10:48 AM IST
|Updated : Aug 25, 2023, 1:02 PM IST
अपने ननिहाल गए थे तेज प्रतापः दरअसल, पिछले दिनों तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज गए हुए थे. इस दौरान वे सेलार कला ग्राम के मंदिर में भगवान का दर्शन करने गए थे. इसी दौरान एक युवक ने शराब के नशे में तेज प्रताप के साथ धक्का मुक्की की थी. इस दौरान तेज प्रताप की सुरक्षा में लगे गार्ड ने किसी तरह उक्त युवक को वहां से हटाया, फिर भी वह मानने के लिए तैयार नहीं था.
भाजपा ने शेयर किया वीडियोः इस मामले में BJP Bihar के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव एक युवक का गला पकड़ कर धक्का दे रहे हैं. इसके बाद से उनकी खूब किरकिरी हुई. भाजपा ने लिखा है कि 'लालू जी के लाल ने राजद कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल कर दिया. राजद के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है. लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है.'
प्राथमिकी दर्जः इस मामले में तेज प्रताप यादव ने भाजपा और उक्त युवक के खिलाफ गोपालगंज पुलिस में केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है. तेज प्रताप के निर्देश पर राजद के IT सेल के माध्यम से सुमंत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें उसपर तेज प्रताप यादव के साथ शराब के नशे में धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया गया है.