दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव - सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब के सेवन से 6 ग्रामीणों के मौत की खबर सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं 6 में से 2 मृतकों के परिजनों ने शवों का दाह संस्कार कर दिया है. प्रशासन ने एक के मौत की पुष्टि शराब पीने से किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 9:09 PM IST

देखें रिपोर्ट.

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. अभी तक प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को सभी मृतक महुआइन में एक साथ शराब का सेवन करने गए हुए थे. जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ी और एक-एक करके 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के 2 परिजनों ने शवों का दाह संस्कार कर दिया है जबकि नरहा कला गांव निवासी मृतक अवधेश यादव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद एसपी ने एक ग्रामीण के मौत की पुष्टि की है.

ईटीवी भारत GFX.

सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत : छठ से एक दिन हुई वारदात से पूरे गांव में मातम का माहौल है. गांव में चारों तरफ छठ महापर्व के बावजूद सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि 6 की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. त्योहार में एक साथ इतने लोगों की मौत से जिला प्रशासन में भी हड़कंप है. जिनके घर वालों की मौत हुई है उनके परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

क्या कहते हैं सीतामढ़ी के एसपी: सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक एक मृतक की मौत शराब पीने से मिल रही है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं दो और मृतकों के परिजनों ने शवों को पुलिस के पहुंचने से पहले ही जला दिया था. मौतों पर जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारी और संबंधित चौकीदार को निलंबित कर दिया है.

प्रशासन के फूले हाथ पांव : कुछ स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम को सभी मृतकों ने महुआइन में एक साथ बैठकर शराब पी थी. एक एक कर जहरीली शराब से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और 6 की मौत हो गई. मृतकों में सोलमन टोल के राम बाबू राय, विक्रम कुमार, नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार, नरहा कला निवासी अवधेश यादव, महेश यादव का नाम शामिल है. मृतक बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल, बाबू नरहर और नरहा कला गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 18, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details