दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : 'बिहार में चल रहा है गुंडाराज'.. रिश्तेदार पर गोलीबारी के बाद नीतीश कुमार पर हमलावर हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री RCP सिंह - नालंदा में आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली

बिहार के नालंदा में रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को गोली मार दी गई. इस घटना के बाद आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह
पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:38 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 3:38 PM IST

पटनाः बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां नालंदा के धरहरा गांव में आरसीपी सिंहके एक रिश्तेदार को गोली मार दी गई. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घायल युवक प्रगति कुमार उर्फ पिंटू आरसीपी सिंह के रिश्ते में पोता लगते हैं, इस घटना से आरसीपी सिंह काफी नाराज दिखे और बिहार में बढ़ती अपराधिक घटना को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंःNalanda News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, आपसी विवाद में दिया वारदात को अंजाम

'युवक को मुझसे मिलने के लिए रोका जाता था':आरसीपी सिंह ने एक न्यूज ऐजंसी को बताया कि जिस पर गोली चलाई गई, वह उनका करीबी रिश्तेदार है और अक्सर उसने मिलने के लिए आता जाता रहता है. घटना के दिन भी वह उनसे मिलने आया था, लेकिन मिलने के बाद उसे मारने की कोशिश की गई. आरसीपी सिंह के मुताबिक यवुक को उनसे मिलने के लिए मना किया जाता था. जब उसने आरसीपी सिंह से मिलना नहीं छोड़ा तो उसे गोली मार दी गई.

"वह युवक मेरा करीबी रिश्तेदार है. मुझसे मिलने आता रहता है. उससे कहा गया था कि मेरा साथ छोड़ दे. नहीं तो उसे मार दिया जाएगा. घयाल ऐसे एक ऐसे व्यक्ति का नाम ले रहा है जो जदयू से है. नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है इसलिए वे मेरे रिश्तेदारों पर हमला करा रहे हैं"-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

आरसीपी सिंह के पोते हैं पिंटू सिंह :आपको बता दें कि जिस युवक पर नालंदा के धरहरा गांव में फायरिंग हुई है, उसकी पहचान प्रगति कुमार उर्फ पिंटू कुमार के रूप में हुई है. पिंटू कुमार पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के ममेरे भाई के पोते है. पिंटू कुमार को बदमाशों ने रविवार रात उसके घर के सामने ही गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना में पिंटू कुमार बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

गोलीबारी की घटना में दो गिरफ्तार :गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक युवक का नाम शिशुपाल और दूसरे युवक का नाम बंटी बताया गया है. इसकी पुष्टि राजगीर डीएसपी ने वीडियो जारी कर की है.

''2020 से पूर्व से चले आ रहे पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.''- प्रदीप कुमार सिंह, डीएसपी, राजगीर

सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरा :गोलीबारी की घटना पर सियासत गरमा गयी है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बिहार में गुंडाराज स्थापित कर हैं चाचा भतीजे की सरकार चैन की बंसी बजा रही है. बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है. नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.'

Last Updated : Sep 4, 2023, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details