पटना : बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. अब सत्ता पक्ष के नेता भी रिएक्ट करने लगे हैं. बीजेपी के विधायक तो लगातार कह रहे हैं कि एनकाउंटर होना चाहिए. योगी मॉडल पर काम होना चाहिए. प्रशासन से और अधिक कड़ाई की उम्मीद है. भाजपा के साथ अब जदयू के भी विधायक कहने लगे हैं कि अपराधियों को उड़ा देना चाहिए. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून के राज पर सवाल खड़ा होने लगा है.
कानून व्यवस्था पर सवाल
कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार बार-बार कहते रहे हैं कि किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे. नीतीश हमेशा क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म की बात करते हैं, लेकिन बिहार में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं उससे सवाल खड़े होने लगे हैं. भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि अपराधियों में भय खत्म हो गया है. जब एनकाउंटर होगा तब उनमें भय होगा. भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार का कहना है कि बिहार सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन हम लोगों की उम्मीद इससे ज्यादा की है.