पूर्णिया:पिछले दिनों पूर्णिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया था कि पाकिस्तान से फंडिंग की जाती थी और नेपाल में कई खाते हैं. पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कई खुलासे किए हैं.
100 से अधिक खातों में भेजे जा रहे थे पैसे: पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए तीन साइबर अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत रुपये आते थे. आमिर जावेद ने बताया कि 100 से अधिक खातों का पुलिस अभी तक पता लगा चुकी है. इसके साथ ही उनके द्वारा भेजे गए रुपए उड़ीसा, बंगाल, फरीदाबाद में भी खातों में भेजा जाता था. पुलिस टीम गठित की गई है और उसे सभी जगह भेजा गया है.
"जल्दी इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करेगी. पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए रुपए किन-किन खातों में गए हैं और उनका क्या मकसद है, पुलिस के द्वारा खुलासा होने के बाद ही पता चल पाएगा.साइबर फ्रॉड में पकड़े गए सभी अपराधियों के बैंक डिटेल्स निकाले गए हैं. बारीकी से सारे अकाउंट को चेक किया जा रहा है. इनके कई जगहों में बैंक अकाउंट मिले हैं. जांच अभी शुरुआती दौर में हैं बहुत ज्यादा नहीं बोल सकते हैं."- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया