दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: वाह रे बक्सर पुलिस! तीन दशक बाद गिरफ्तार हुआ चोर.. हैरान कर देगी ये कहानी

बिहार पुलिस के अजब-गजब कारनामे अक्सर सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बक्सर जिले का है. बक्सर पुलिस ने 33 साल बाद एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो 1990 से फरार था, है न गजब. आइये जानते है क्या है पूरा मामला

दिन दशक बाद गिरफ्तार हुआ चोर
दिन दशक बाद गिरफ्तार हुआ चोर

By

Published : Jul 24, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:52 PM IST

देखें रिपोर्ट.

बक्सरःबिहार के बक्सर में क्राइम मीटिंग में एसपी की फटकार के बाद आखिरकार एक चोर को तीन दशक बाद गिरफ्तार किया गया, जो 1990 में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर फरार था. इसके खिलाफ कई साल पहले रेड वारंट भी जारी किया गया था. घटना जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाने की है, जहां की पुलिस ने 1990 से फरार चल रहे चोर को 33 साल बाद नाटकीय ढंग से उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःBuxar News: पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, कई साथी आर्म्स लेकर फरार

बक्सर में तीन दशक बाद गिरफ्तार हुआ चोर :बक्सर पुलिस के मुताबिक, बक्सर जिले के कृष्ण ब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज निवासी 'झंझटू भर' एक नामी चोर है. झंझटू इलाके में चोरी की कई बड़ी घटनाओं का अभियुक्त रह चुका है. वर्ष 1990 से ही वह फरार चल रहा था. न्यायालय ने झंझटू के विरुद्ध रेड वारंट जारी कर दिया था, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन हमेशा ही वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

ईटीवी भारत GFX.

33 साल बाद झंझटू गिरफ्तार :उधर, पिछले दिनों एसपी मनीष कुमार द्वारा क्राइम मीटिंग में मातहतों को लंबित वारंट के आलोक में अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि वह घर पर छुपा हुआ है. जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने टीम के साथ झंझटू के घर पर छापेमारी की और उसे धर दबोचा.

"1990 में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गया था. 33 साल बाद झंझटू को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है"-संतोष कुमार, अध्यक्ष, कृष्णाब्रह्म थाना

हत्या का एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तारः उसके साथ-साथ पुलिस ने उसी थाना क्षेत्र के ही एक जितेंद्र राम नामक के अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. वो भी काफी दिनों से फरार था. इस मामले में कृष्णा ब्रह्म थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लंबे समय से चोरी के मामले में इसकी तलाश थी. ये पुलिस के लिए सिर्रदर्द बना हुआ था.

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details