जेएस गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय मोतिहारीः पटना एटीएस ने पीएफआई का सक्रिय सदस्यमुमताज अंसारी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुमताज एनआईए का मोस्ट वांटेड रहा है. मुमताज की गिरफ्तारी को एटीएस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. दरअसल, पटना के फुलवारीशरीफ से पीएफआई का टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद से एनआईए की टीम इस प्रतिबंधित संगठन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में खगौल में छापेमारी की, जहां से मुमताज का नाम सामने आया था.
यह भी पढ़ेंःफुलवारीशरीफ PFI मामले में NIA ने कर्नाटक, केरल, बिहार में 25 जगहों पर छापेमारी की
चेन्नई में छिप कर रह रहा थाःइस मामले में एनआईए की टीम मुमताज की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र स्थित हरपुरनाग गांव का रहने वाला है. मुमताज के तलाश में जुटी एनआईए के साथ एटीएस ने कई बार उसके हरपुरनाग स्थित उसके घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह एनआईए और एटीएस के हाथ नहीं लगा. एनआईए और एटीएस की टीम ने जब मुमताज की गिरफ्तारी को लेकर दबिस देनी शुरु की तो वह घर छोड़ कर चेन्नई में छिप कर रहने लगा.
पीएफआई का सक्रिय सदस्यः पटना एटीएस को मुमताज के चेन्नई में छुपे होने की जानकारी मिली. एटीएस की टीम चेन्नई पहुंची और मुमताज अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. मुमताज पीएफआई का काफी सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी से बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, इसकी गिरफ्तारी विशेष ऑपरेशन के तहत किया गया है. मुमताज अंसारी चेन्नई में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस मामले में पूर्व में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
"बिहार पुलिस की टीम पिछले 10 दिनों से तमिलनाडु में कैंप कर रही थी. इसी दौरान फुलवारीशरीफ मामले में NIA का मोस्ट वांटेड मुमताज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. यह पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. वह अपने घर से फरार होकर चेन्नई में रह रहा था और वहां एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. बिहार पुलिस की ATS की टीम सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. अंसारी को NIA को सौंप दिया गया है."-जेएस गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
क्या है फुलवारीशरीफ मामलाः साल 2022 में पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने PFI (Popular Front of India) से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ा था. उसके पास से इंडिया 2047 नाम से 7 पेज का एक बुक मिला था, जिसमें यह लिखा था कि अगले 25 साल में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बना दिया जाएगा. उस समय 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला था कि 12 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया जाएगा. इसी मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सोमवार को यह खबर मिली कि मोतिहारी का एक युवक को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है.