पटना: बिहार के फुलवारीशरीफ में दो महादलित नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की थी. आरोपियों के नहीं पकड़े जाने की वजह से पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. इस बीच बीजेपी ने फुलवारीशरीफ में पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर धरना भी शुरू कर दिया. राजनीतिक रंग लेते ही गैंगरेप की घटना पर पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. देर से ही गैंगरेप के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
बिहार पुलिस का एक्शन : बिहार की पटना पुलिस ने इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई नरेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. ये कार्रवाई पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा की ओर से की गई है. आरोपियों की जानकारी देने के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उठाया भी और पूछताछ कर रही है. कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. इसी बीच पटना के एसएसपी की ओर से पुष्टि की गई एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लोगों का हंगामा, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा: गिरफ्तारी से पहले इस मामले में गैंगरेप और हत्या के आरोपियों तक पुलिस के न पहुंच पाने पर आक्रोश बढ़ता दिख रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला भी किया था. गुरुवार को लोग सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे उसी बीच पुलिस ने सड़क से जाम हटाने के लिए लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपी उनके शिकंजे में होंगे.
तेजस्वी यादव का बयान : इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी कहीं भी होंगे पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और उनकी सरकार आरोपियों को सजा दिलाने का काम करेगी. पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है.