दरभंगा: एनआईए गजवा-ए-हिंद आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत बिहार में दरभंगा और पटना में 8 घंटे छापेमारी की. छापेमारी से पटना और दरभंगा के उन इलाकों में हड़कंप मच गई. NIA की एक टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ में इमारत ए शरिया के पास एक धार्मिक किताब दुकान में छापेमारी की. वहीं दूसरी टीम ने दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके में रेड की. यहां एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया गया. जिसका संबंध ISI से है.
ये भी पढ़ें: NIA And ATS Raid : फुलवारी शरीफ में NIA और ATS की छापेमारी.. किताब दुकान में चल रही छानबीन
8 घंटे तक चली छापेमारी:टेरर फंडिंग मामले में 8 घंटे बाद फुलवारीशरीफ और दरभंगा में NIA की रेड की. एनआईए की टीम ने फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के खिलाफ मोहम्मद रियाजुद्दीन कासमी के घर से दो संदिग्ध मोबाइल जब्त किये. वहीं बहेड़ा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार में शमीउल्ला नाम के युवक को हिरासत में लिया. एनआईए की टीम ने रविवार करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया और युवक से पीआर बाउंड पेपर भरवा लिया. गाजियाना गांव के 4 युवकों से भी पूछताछ कर एनआईए की टीम वापस लौट गई.
पटना मदरसा में रहकर करता था पढ़ाई: जानकारी के अनुसार शमीउल्लाह के पिता मो हबीबुल्ला उत्तर प्रदेश में दर्जी का काम करता था. शमीउल्लाह की प्रारंभिक पढ़ाई उत्तर प्रदेश से हुई. जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ गया और तीन साल तक एक मदरसा में रहकर पढ़ाई किया. पढ़ाई के दौरान से ही शमीउल्लाह अरबी भाषा मे ट्रांसलेट करने का काम किया करता था. इस काम में वह काफी माहिर है. सूत्रों की मानें NIA की टीम ने उससे बहेरा थाना पर भी ट्रांसलेट करवाकर देखा तो उसने काफी तेजी से ट्रांसलेट कर दिया.
ISI से युवक का संबंध:इतना ही नहीं युवक के आईएसआई से भी संबंध हैं. NIA टीम ने शमीउल्लाह पास से कुछ किताबें और मोबाइल सिम जब्त किया है. कहा जा रहा है कि उसके मोबाइल में कुछ सबूत मिले हैं. सूत्रों की मानें तो शमीउल्लाह का संबंध मुम्बई में रहने वाले की किसी शख्स के साथ है. जिसका संबंध ISI के साथ है. इस दौरान NIA की टीम ने शमीउल्लाह के परिजन से भी पूछताछ की. जिसके बाद शमीउल्लाह से पीआर बांड भरवाकर पटना बुलाने पर आने की बात कहकर छोड़ दिया गया.