रोहतास: बिहार के रोहतास में आज एक साथ एनआईएकी दो टीम की दबिश से इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बीएमपी विद्युत कॉलोनी में शनिवार की सुबह NIA की टीम ने विद्युत विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास पर छापेमारी की. चार वाहन में सवार 10 से ज्यादा महिला व पुरूष पुलिस अधिकारियों की टीम सरकारी आवास में घण्टों खंघालती रही.
रोहतास में एनआईए का छापा: बताया जाता है की इस दौरान एनआईए की टीम ने विद्युत विभाग के लाइन मैन लक्ष्मी नारायण के बडे़ पुत्र शशि कुमार को हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक पूछताक्ष के बाद छोड़ दिया. तथा एक लैपटॉप व छः मोबाइल को जप्त कर अपने साथ ले गई. हालांकि इस मामले में एनआईए की टीम या स्थानीय पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है.
बीएमपी विद्युत कॉलोनी में छापा : शनिवार की पहले सुबह करीब 5:00 बजे दो वाहनों में सवार पटना एएनआई की टीम सीधे विद्युत विभाग के लाइनमैन लक्ष्मी नारायण के बीएमपी स्थित विद्युत कॉलोनी के आवास पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो उनकी बेटी ने दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही बाद सादे लिबास में हथियारबंद एनआईए की टीम को देखकर परिचय पूछा, तब तक एनआईए की टीम घर में प्रवेश कर चुकी थी.
घर के मोबाइल, लैपटॉप जब्त : एनआईए की टीम ने पूछा शशि कुमार कौन है. परिजनों द्वारा बताने के बाद टीम ने लक्ष्मी नारायण के बड़े पुत्र शशि भूषण को हिरासत में ले लिया. उसका मोबाइल समेत घर में रखे सभी छह मोबाइल व एक लैपटॉप को अपने साथ ले गई. करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद पुनः दोपहर एक बजे एनआईए की टीम शशि भूषण के बिजली कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची और परिजनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. एनआईए की टीम के द्वारा शशी कुमार को बिना इजाजत शहर से बाहर नहीं जाने को कहा गया है.