दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haridwar Murder: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी धर्मनगरी, युवक की सरेआम सिर पर गोली मारकर हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार - Youth Murder in Haridwar

Youth Murder in Haridwar हरिद्वार में आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक होटल में सो रहा था, तभी तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के ऊपर भी कई केस दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

uttarakhand
युवक की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 12:22 PM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड):धर्मनगरी हरिद्वार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं एक युवक करण की सरेआम सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड से धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर थर्रा गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल तेज कर दी है. वहीं सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. इसके साथ ही जिस युवक की हत्या हुई है, उसका भी आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. वहीं, घटना के तुरंत खुलासे पर एसएसपी की ओर से पुलिस टीम के लिए ₹10000 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

गौर हो कि धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी उठी. यहां एक युवक के सिर पर गोली मार दी गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कोतवाली प्रभारी भावना केंथुरा ने बताया कि हरिद्वार हर की पैड़ी के पास स्थित हाथी पुल पर कनखल निवासी करण (कन्नू) नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन युवक थे.
पढ़ें-बैरागी कैंप में सेवाश्रम संस्था चलाने वाले बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंची. एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरे मामले की कमान अपने हाथ में रखी. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. विभिन्न पुलिस टीमें गठित कर उनको अलग-अलग टास्क दिए गए. साथ ही अज्ञात अभियुक्तों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया. इस दौरान मृतक के विभिन्न मुकदमों में नामजद होने व पास ही विष्णुघाट में रहने वाले हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा के साथ कई बार विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई.
पढ़ें-बच्चों के विवाद में चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल, फिर खुद की खुदकुशी

जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्त हर्षित की तलाश तेज कर दी. जिसके बाद पुलिस ने हर्षित को तमंचे व खोखे के साथ दबोच लिया. 312 बोर तमंचा और 01 खोखा बरामद किया गया है. घटना में इस्तेमाल लाल रंग की बाइक भी बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल संस्कार शर्मा व कपिल चौधरी को भी दबोच लिया. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक होटल में सो रहा था.

हत्या की ये थी वजह:पूर्व में मृतक व मुख्य अभियुक्त हर्षित धीमान उर्फ चढ्डा के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद हर्षित धीमान करण से रंजिश रखने लगा और उसने संस्कार शर्मा और कपिल चौधरी के साथ मिलकर करण की हत्या कर दी. घटना के तत्काल खुलासे पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को ₹10 हजार इनाम देने की घोषणा की है.

गिरफ्तार आरोपी-

  1. हर्षित धीमान उर्फ चड्ढा (पुत्र धर्मेन्द्र धीमान निवासी पहाड़ी बाजार पीपल वाली हवेली कनखल हरिद्वार) उम्र 19 वर्ष.
  2. संस्कार शर्मा (पुत्र मुकेश शर्मा निवासी रामदेव की पुलिया भगवन वाटिका कालोनी गली नं0 4 कनखल हरिद्वार) उम्र 19 वर्ष.
  3. कपिल चौधरी (पुत्र शिवचरण सिंह निवासी किरायेदार रविकान्त रामदेव की पुलिया कनखल हरिद्वार) उम्र 20 वर्ष.
Last Updated : Sep 12, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details