लखीमपुर खीरी : जिले में प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक को पीटने का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में दो युवक एक युवक को लाठी डंडों से पीटते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद युवक को मारपीट कर हमलावर फरार हो गए. भरे बाजार में हुई इस घटना में किसी ने युवक को बचाने का प्रयास भी नहीं किया. वारदात खमरिया स्थित सीएचसी गेट की बताई जा रही है. पुलिस अब मामले की जांच में लगी है.
Crime News : लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना - लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी में बुधवार को दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये है मामला :पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे रामजी वर्मा, साधना वर्मा व एक अन्य ने लवकुश नाम के युवक को ख़मरिया सीएचसी के सामने घेर लिया. महिला समेत तीनों हमलावरों ने लवकुश वर्मा को डंडों और लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. हमलावरों ने लवकुश को इतना पीटा की वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. हमलावरों के चले जाने के बाद लोगों ने लवकुश को खमरिया सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे बिना कोई इलाज दिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में लवकुश को भर्ती न करके पुलिस केस बताकर वापस भेज दिया गया. वापस लाते समय लवकुश की मौत हो गई. मृतक खमरिया स्थित एक ट्रेवल एजेंट के यहां ड्राइवरी का काम कर रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पीपी सिंह और ख़मरिया थानाध्यक्ष अजय राय मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कोशिशें कर रही है.