झांसी : जिले की कोतवाली के बगल में एक दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उधार सामान व पैसे न देने पर दुकानदार के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. जिससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सारी घटना दुकान पर सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Crime News : उधार पैसे और चाय न देने पर दुकानदार की कलछी से की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद - Crime News
झांसी की कोतवाली थाना के बगल में एक दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि उधार न देने पर दबंगों ने हमला कर दिया.
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले ब्रजेंद्र साहू पुत्र सुरेश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शहर कोतवाली के बिलकुल बगल में चाय और पराठे की दुकान है. वह शनिवार रात के समय लगभग साढ़े बारह बजे अपनी दुकान पर बैठा था, तभी लगभग तीन चार लोग आए और उधार सामान और कुछ पैसे मांगने लगे. दुकानदार का आरोप है कि जब उसके द्वारा पुराना हिसाब चुकता करने की बात कही तो इसी बात से उग्र होकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. लात घूसों से पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इसके साथ ही युवकों ने दुकानदार को पराठे सेंकने वाली कलछी से पिटाई की. वहीं पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है. घायल को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है, वहीं उक्त पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
शहर कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि 'दुकानदार की तहरीर के आधार पर पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पिटाई करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.'