दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर में जेल जाने के डर से युवक ने थाने में निगली छिपकली, पुलिस के उड़े होश

कानपुर में जेल जाने के डर से एक युवक ने थाने में छिपकली निगल ली. यह देखकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 4:32 PM IST

कानपुर: थाने में आरोपियों द्वारा हाथ और गर्दन की नस काटने के मामले तो आपने खूब सुने होंगे पर कानपुर में एक आरोपी नें ऐसा कारनामा कर दिया जिससे पुलिस के होश ही उड़ गए. दरअसल, जेल जाने के डर से एक युवक ने थाने में छिपकली निगल ली. आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया तब जाकर उसकी जान बच सकी.

जानकारी के मुताबिक, शहर के साढ़ थाना की एक युवती ने मल्लावां निवासी महेश पर जबरन बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. साढ़ थाने की पुलिस महेश को थाने लेकर आई. क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटे पुलिसकर्मियों ने अचानक ही महेश को देखा तो वह अचेत हो गया.

पुलिसकर्मी पास पहुंचे तो सन्न रह गए. महेश के मुंह में छिपकली थी. बिना देरी के ही पुलिसकर्मियों ने महेश को ले जाकर भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया. इससे पहले कि जहर फैलता, डॉक्टरों ने महेश को उल्टियां करवाई तब जाकर उसकी जान बच सकी.

सोमवार को साढ़ थाना पुलिस ने महेश को जेल भेज दिया. जब महेश से पूछा गया कि छिपकली क्यों खाई तो उसने जवाब दिया- जेल जाने के डर से छिपकली खा ली थी. इस पूरे मामले पर साढ़ थाना प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि साढ़ निवासी युवती द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर महेश को अरेस्ट किया गया. उसे जेल भेजा गया. रविवार देर रात उसने छिपकली निगल ली थी. सोमवार को उसका इलाज कराकर उसे जेल भेज दिया गया.

बयान से पलटी युवती: एक ओर जहां आरोपित महेश ने जहां छिपकली खाई वहीं दूसरी ओर युवती अचानक ही अपने बयान से पलट गयी. पुलिसवालों का कहना था कि ज़ब महेश को अरेस्ट किया गया था तब ये बात सामने आई थी कि काफी समय से महेश व युवती का आपस में अफेयर था. गांव वाले भी यहीं कह रहे थे कि की युवती खुद महेश के साथ गयी थी लेकिन ज़ब बातें सामने आई तो युवती नें महेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़कर चप्पलों से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details