रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सनातन धर्म पर टिप्पणी करने पर एक युवक की अधिवक्ताओं ने शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, महराजगंज उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवली गांव का है. यहां के रहने वाले धर्म विशेष के एक युवक ने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को लेकर डाले गए एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसकी शिकायत हिंदूवादी संगठन के नेता दीपक दीक्षित ने शनिवार को पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी की कोर्ट में पेश किया. इस दौरान आरोपी युवक को अधिवक्ताओं ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस चुपचाप तमाशा देखते हुए खड़ी रही. इसी मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.