बस्ती:यूपी में खाकी की हनक के बाद भी महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है. बस्ती में तो हद ही हो गई. एक 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. यह शर्मनाक घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की है. हैरानी की बात यह कि पुलिस ने पहले तो युवक का शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया. बाद में घटना की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था.
गाली देने पर बनाया हवस का शिकार :वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को बुजुर्ग महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक वहां से गुजरा. बताते हैं कि बुजुर्ग महिला से युवक की कुछ कहासुनी हो गई. बुजुर्ग महिला ने इस पर युवक को गाली दे दी. इसके बाद युवक आपे से बाहर हो गया और उसने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. दरिंदगी की शिकार बुजुर्ग किसी तरह घर आईं और भाई से आपबीती सुनाई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसका सिर शर्म से झुक गया. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया. बाद में उसे छोड़ भी दिया गया.