दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : कारखाने में कैंची घोंपकर कारीगर की हत्या, आरोपी फरार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - मेरठ में कैंची से हमले में कारीगर की मौत

मेरठ के कैंची कारखाने में कैंची से वारकर एक कारीगर की हत्या (Meerut Scissor Attack murder) कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 4:41 PM IST

कारखाने में कैंची घोपकर कारीगर की हत्या.

मेरठ :जिले के ब्रह्मपुरी में कैंची कारखाने में दो कारीगरों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कैंची घोंपकर एक कारीगर की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें दोनों एक-दूसरे पर कैंची से हमला करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मामले में कारखाना मालिक को हिरासत में लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

रात दो बजे की है घटना :सीओ ब्रह्मपुरी सुचेता सिंह ने बताया कि घटना बुधवार की रात दो बजे की है. श्यामनगर ​​​​​​का दानिश (30) कारखाने में काम करता था. उसके साथ इलाके का ही फरमान भी काम करता है. दोनों कारीगरों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामले से जुड़े वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि फरमान की उससे थोड़ी दूरी पर बैठे दानिश से किसी बात को लेकर पहले बहस हुई. इसके बाद दानिश अपनी जगह से उठकर फरमान के पास पहुंच गया. वहां उसके जेब में रखी कैंची निकाल कर फरमान पर हमला कर दिया. इस बीच फरमान ने भी कैंची से उस पर वार कर दिया. शोर-शराबा सुनकर कारखाने के दूसरे कमरे में काम कर रहे कारीगर पहुंच गए. उन्होंने बीच-बचाव कराया.

दानिश का फाइल फोटो.

कुछ समय पहले पिता की भी हो चुकी है मौत :वीडियो में नजर आ रहा है कि दानिश कुछ ही देर में लहूलुहान हो जाता है. उसकी बनियान खून से भीग जाती है. लोग उसे संभालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. बाद में कारखाना मालिक की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. वे दानिश को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने दानिश को मृत घोषित कर दिया. सीओ ने बताया कि वारदात के समय उस कमरे में चार ही कारीगर काम कर रहे थे. दानिश और फरमान कैंचियों पर पॉलिश कर रहे थे. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया.

घर का अकेला कमाने वाला था दानिश :दानिश अपने घर का अकेला कमाने वाला था. उसके घर में उसकी बहन गुड़िया, पत्नी फईमा हैं. उसके पिता की भी कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी. दानिश के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी इनाया की उम्र 4 वर्ष है, जबकि बेटा उजेफा 2 वर्ष का है. छोटी बेटी आलिया की अभी महज सात माह की ही है. पुलिस ने कारखाना मालिक महबूब को हिरासत में लिया है. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :हापुड़ में वकीलों के साथ हुई हिंसा मामले में सीएम ने SIT गठित की, टीम एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

मेरठ में अवैध संबंध में बेटा बना रोड़ा तो पिता ने सुपारी देकर मरवा डाला, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details