मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से थप्पड़ मारने का एक और मामला सामने आया है. यहां फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पक्ष का आरोप था कि उसके मासूम बच्चे की हत्या की गई है. इस मामले को लेकर एक पूर्व विधायक के परिवार में पंचायत बुलाई गई थी. जहां पंचायत के बाद सामने आया है कि दूसरे बालक को थप्पड़ मारा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के डूंगर गांव है. जहां गांव में हरियाणा के पानीपत निवासी उपाध्याय समाज का एक 3 वर्षीय मासूम बच्चा 11 अक्तूबर को अपने परिवार के साथ परिचितों के यहां आया था. मासूम बच्चा गांव के अन्य बच्चों के साथ ट्यूबवैल पर नहाने गया था. नहाने के दौरान बच्चे की हालत बिगड़ गई. जानकारी होते ही परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित परिवार ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया. इसके साथ ही गांव के ही एक अन्य बालक पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट उनसे मांगी. इसके बाद पीड़ित पक्ष पूर्व विधायक उमेश मलिक के परिवारिक भाई अजय मलिक के आवास पर पहुंचा. यहां दोनों पक्षों की पंचायत हुई. इस पंचायत में जिस बालक पर आरोप लगाया गया था, उसे भी बुलाया गया था.