वाराणसी : जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव में शनिवार को चकरोड के विवाद में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया. कुछ ही पल में महिला पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. एक युवक ने महिला के कपड़े खींचकर उसे बचाया, हालांकि तब तक महिला 20 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी. उसे पीएचसी पिंडरा से दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही मौके पर एडीएम पिंडरा, डीसीपी गोमती जोन, एसीपी, थाना अध्यक्ष फूलपुर पहुंच गए. पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है.
चकरोड पर मिट्टी डालने पर भड़की महिला :फूलपुर एसओ दीपक राणावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के करखियांव निवासी पार्वती देवी (50) के पति कन्हैया लाल की मौत हो चुकी है. उनके घर के सामने पहले से चकरोड बना हुआ है. महिला का दावा है कि चकरोड उसकी निजी भूमि पर बना है. पूर्व में उसके परिवार के सहमति से इसे बनाया गया था. चकरोड पर शनिवार को गांव के लोग मिट्टी डालकर उसे ठीक कर रहे थे. इस दौरान पार्वती पहुंच गई. उसने विरोध करना शुरू कर दिया. महिला बगल में स्थित आबादी में मिट्टी डालकर चकरोड बनाने की बात की.
युवक ने बचाई महिला की जान :महिला ने बताया कि गांव के कई लोगों से उसकी बहस हो गई. इससे परेशान होकर उसने अपने घर पर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया. इसके बाद माचिस निकाल कर साड़ी के पल्लू में आग लगा ली. एक मिनट 29 सेकेंड के वायरल वीडियो में महिला कुछ लोगों के साथ बहस करती नजर आ रही है. इसके बाद अगले ही पल साड़ी में आग लगा लेती है. इसके बाद चीखने लगती है. कुछ ही पल में वह आग की लपटों में घिर जाती है. इस बीच कुछ दूरी पर मोबाइल पर बात कर रहा युवक तेजी से दौड़कर आता है. वह महिला के कपड़े खींचकर उसे बचाता है.