दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : चकरोड के विवाद में महिला ने खुद को लगाई आग, वीडियो वायरल - वाराणसी महिला चकरोड विवाद

वाराणसी में चकरोड के विवाद में एक महिला (Varanasi Woman herself fire) ने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा लिया. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 6:42 PM IST

महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

वाराणसी : जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव में शनिवार को चकरोड के विवाद में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया. कुछ ही पल में महिला पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. एक युवक ने महिला के कपड़े खींचकर उसे बचाया, हालांकि तब तक महिला 20 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी. उसे पीएचसी पिंडरा से दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलते ही मौके पर एडीएम पिंडरा, डीसीपी गोमती जोन, एसीपी, थाना अध्यक्ष फूलपुर पहुंच गए. पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है.

चकरोड पर मिट्टी डालने पर भड़की महिला :फूलपुर एसओ दीपक राणावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के करखियांव निवासी पार्वती देवी (50) के पति कन्हैया लाल की मौत हो चुकी है. उनके घर के सामने पहले से चकरोड बना हुआ है. महिला का दावा है कि चकरोड उसकी निजी भूमि पर बना है. पूर्व में उसके परिवार के सहमति से इसे बनाया गया था. चकरोड पर शनिवार को गांव के लोग मिट्टी डालकर उसे ठीक कर रहे थे. इस दौरान पार्वती पहुंच गई. उसने विरोध करना शुरू कर दिया. महिला बगल में स्थित आबादी में मिट्टी डालकर चकरोड बनाने की बात की.

युवक ने बचाई महिला की जान :महिला ने बताया कि गांव के कई लोगों से उसकी बहस हो गई. इससे परेशान होकर उसने अपने घर पर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया. इसके बाद माचिस निकाल कर साड़ी के पल्लू में आग लगा ली. एक मिनट 29 सेकेंड के वायरल वीडियो में महिला कुछ लोगों के साथ बहस करती नजर आ रही है. इसके बाद अगले ही पल साड़ी में आग लगा लेती है. इसके बाद चीखने लगती है. कुछ ही पल में वह आग की लपटों में घिर जाती है. इस बीच कुछ दूरी पर मोबाइल पर बात कर रहा युवक तेजी से दौड़कर आता है. वह महिला के कपड़े खींचकर उसे बचाता है.

महिला की हालत ठीक, गांव में तनाव :महिला को गांव के लोग पीएचसी पिंडरा ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने दीनदयाल अस्पताल के बर्न यूनिट के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला की हालत ठीक है. वहीं घटना के बाद सहायक पुलिस आयुक्त प्रबल प्रताप सिंह, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एडीसीपी टी सरवन, एसीपी प्रतीक कुमार, एसओ दीपक कुमार रणावत, कानूनगो व लेखपाल मौके पर पहुच गए. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

13 लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर :फूलपुर एसओ ने बताया की विपक्षी एवं महिला दोनों पट्टीदार हैं. संपत्ति को लेकर विवाद था. 1995 में जमीन से चकरोड निकला था. आज लोग उसे बनाने जा रहे थे. इस पर महिला ने विवाद खड़ा कर दिया. महिला ने तेल छिड़कर आग लगा ली है. पार्वती के पुत्र रोहित कुमार ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पत्नी से हुए विवाद के चलते पति ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

हजरतगंज चौराहे पर शख्स ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details