दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video: बाजार में छेड़खानी करने पर महिला ने युवक की चप्पलों से की पिटाई - बलरामपुर में महिला ने युवक को पीटा

बलरामपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला युवक को चप्पलों से पीट रही है. महिला ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:19 PM IST

महिला ने युवक की चप्पलों से की पिटाई

बलरामपुर: एक युवक को महिला के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया. महिला ने युवक की बीच सड़क चप्पलों से जमकर पिटाई की. महिला युवक की चप्पलों से पिटाई करती रही. लेकिन, उसे बचाने कोई नहीं आया. युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है.

यह वीडियो देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज बाजार का है. वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक की जमकर चप्पलों से पिटाई कर रही है. 57 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में महिला ने 12 बार इस युवक की पिटाई की. पिटाई करते समय बार-बार महिला छेड़खानी करने का आरोप लगा रही है. सड़क पर खड़े लोग दूर से ही महिला को रोकने की कोशिश कर रहे है. लेकिन, कोई पास आकर युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा. महिला युवक की सदरी पकड़कर उसे पटकने की भी कोशिश कर रही है.

युवक का नाम सुनील कुमार मिश्रा. बताया जा रहा है कि यह युवक अपने को वकील बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था. साथ ही लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर सबसे पैसे लेता था. आरोप है कि इस महिला के साथ भी युवक द्वारा पैसे लेनदेन में गड़बड़ी की गई थी. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व देहात कोतवाली पुलिस द्वारा हसुआडोल गांव में कुछ महिलाओं को मादक पदार्थों की बिक्री के आरोप में जेल भेजा गया था, जिससे नाराज होकर महिला छेड़खानी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की. अपने को वकील बताने वाले सुनील कुमार मिश्रा के बारे में जिला बार संध के अध्यक्ष रामानंद मिश्र का कहना है कि यह युवक न तो वकील है और न ही उसका वकालत से कोई लेना-देना है.

यह भी पढ़ें:शर्मनाक! 7 वर्षीय बच्चे ने 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, रोते हुए परिजनों को बताई आपबीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details