कानपुर:आपने पति-पत्नी की लड़ाई झगड़े के कई मामले सुने होंगे. लेकिन कानपुर में अपने पति की सलामती के लिए व्रत-पूजा पाठ करने वाली पत्नी का खतरनाक चेहरा देखने को मिला है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत झगड़ा होने के बाद पत्नी ने पति का ही प्राइवेट ब्लेड से काट डाला. घटना बीती 14 जून की है. शर्म के चलते पति ने गुरुवार को गुजैनी थाने में तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद गुजैनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झगड़े के बाद पत्नी ने ब्लेड से काटा पति का प्राइवेट पार्ट - कानपुर की ताजी खबर
यूपी के कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. झगड़ा होने के बाद पत्नी ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया, जिससे की पति को शर्मिंदगी उठाने के साथ ही केस दर्ज कराना पड़ा
गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 में रहने वाले युवक ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर में बताया कि 14 जून को घरेलू विवाद के चलते पत्नी से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वह रात में सो गया. इसी दौरान पत्नी ने सोते समय उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट काटने की कोशिश की, जिससे वह जग गया. पीड़ित के मुताबिक ब्लेड लगने से उसके प्राइवेट पार्ट पर घाव हो गया. पीड़ित ने बताया कि शर्म के कारण उसने यह सूचना किसी को नहीं दी. लेकिन अब वह अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहता है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ पीड़ित का मेडिकल करवाया है.
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि एक व्यक्ति ने पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है. उसने तहरीर में बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर उसकी पत्नी ने ब्लेड से हमला कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच की जा रही है.