दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में युवती से गैंगरेपः वो चीखकर मांगती रही मदद, घसीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल - आगरा की खबर हिंदी में

आगरा में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को चार युवक घसीटते हुए घर के बाहर ले जा रहे हैं और युवती रो-रोकर उनसे रहम की गुहार लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 7:06 PM IST

आगराःताजनगरी फेज टू स्थित एक होम स्टे में महिला कर्मचारी के गैंगरेप से पहले और बाद के सात वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में पीड़िता रो रोकर गुहार लगा रही है. कह रही है कि, प्लीज मेरी मदद करो. प्लीज मुझे बचा लो. मेरे मां बाप नहीं हैं. मैं बिना मां बाप की हूं. प्लीज मुझे छोड दो. मेरी चार छोटी बेटियां हैं. मुझ कुछ हो गया तो उनका क्या होगा? पीड़िता हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रही है. इसके बाद भी आरोपी नहीं माने. उसे जबरन खींच कर कमरे में ले गए. जहां उसके साथ एक-एक करके दुष्कर्म किया. भले ही पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पांच आरोपी जेल भेज दिए हो मगर, शहर में इस तरह से चल रहे होम स्टे को लेकर सवाल उठ रहे हैं जहां पर अनैतिक कार्य होते हैं.

बता दें कि ताजनगरी फेज टू स्थित रिच होम स्टे में नौकरी करने वाली युवती के साथ शनिवार देर रात गैंगरेप किया गया. युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. युवती के शोर मचाने और हंगामा करने पर स्थानीय लोगों ने ताजगंज थाना पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने रोती बिलखती युवती को चुप कराया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छानबीन के बाद एक महिला को दबोचा है. पुलिस ने पांचों आरोपी जेल भेज दिए हैं.

वहीं, दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर दरिंदों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. ताजनगरी में एक लड़की के साथ कई लोगों ने यौन शोषण किया. वायरल वीडियो खौफनाक और दिल दहला देने वाले हैं. कैसे वो लड़की मदद की भीख मांग रही है. दरिंदे उसे घसीट रहे हैं. दीपावली के दिन ये वीडियो देख मन सहम गया. इन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

अश्लील वीडियो बनाने और शराब पिलाने का आरोप
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि, रिच होम स्टे में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. पिछले डेढ़ साल से युवती होम स्टे में नौकरी कर रही है. आरोपी जितेंद्र उसका परिचित है. जिसने पहले उसका धोखे से एक अश्लील वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका लंबे समय से युवती का उत्पीडन कर रहा था. युवती का आरोप है कि, उसने रुपये भी उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले हैं. उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शनिवार रात भी उसके साथ गलत हरकत की. उसे जबरन शराब भी पिलाई गई. फिर, उसके साथ युवकों ने गलत काम किया है.

पांच वीडियो वायरल, दिखा रहे हैवानियत
रिच होम स्टे में युवती गैंगरेप के मामले में सात वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. तीन वीडियो युवती के साथ गैंगरेप से पहले के हैं जिनमें युवती खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही है. एक वीडियो में युवती हाथ जोड़कर गुहार लगा रही है. कह रही है उसे छोड़ दें. दूसरे वीडियो में युवती बचाओ बचाओ की गुहार लगा रही है. इसके साथ ही तीसरे वीडियो में एक युवक और उसके साथी उसे खींच कर कमरे में ले जा रहे हैं. तीनों वीडियो आरोपियों की हैवानियत को दिखा रहे हैं. इसके बाद युवती ने गैंगरेप के बाद हंगामा किया. कमरे में तोडफोड की. वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही एक वीडियो में चीख पुकार सुनकर सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड भी मौके पर पहुंचे और दरवाजा बजा रहे हैं. दो वीडियो में युवती मौके पर जमा हुए आरोपियों की करतूत रो रोकर बता रही है.

चार युवकों ने किया था गैंगरेप
ताजनगरी फेज टू स्थित एक होम स्टे में कर्मचारियों ने शनिवार देर रात सहकर्मी युवती के साथ गैंगरेप किया. विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट भी की गई थी. इसके बाद युवती ने होम स्टे के बाहर जमकर हंगामा किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, चार गिरफ्तार

Last Updated : Nov 13, 2023, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details