हाथरस : जिले केमुरसान इलाके में एक किशोरी के साथ दो युवकों ने गैंगरेप कर वीडियो बना लिया. इसके बाद किसी को घटना के बारे में बताने पर परिवार को जान के मारने की धमकी देकर फरार हो गए. आरोपी वीडियो से किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे. घटना 9 मई की रात की है. परिजनों ने शनिवार रात को पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी गैर समुदाय के हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोप के अनुसार 15 साल की किशोरी अपने ननिहाल जाने के लिए 9 मई की रात को स्टेशन रोड पर खड़ी थी. इस दौरान उसके पड़ोस के दो युवक उसे ईंट भट्ठे के पीछे खींच ले गए. वहां उसके साथ गैंगरेप करके उसका वीडियो भी बना लिया. वारदात के बारे में किसी को बताने पर आरोपियों ने किशोरी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद फरार हो गए. धमकी के कारण पीड़िता घटना के बारे में किसी को बताने का साहस नहीं जुटा पा रही थी.