फिरोजाबादः जिले में गाय से घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में रहने वाला एक शख्स गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाता था और फिर उसके साथ बेहद घिनौनी हरकत करता था. इस शख्स की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी शिकोहाबाद की न्यू यादव कॉलोनी का रहने वाला राजेश यादव है. वह एक बैंक में यह बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को इस शख्स के बारे में जानकारी मिली थी कि वह एक गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाता है और उसके साथ घिनौनी हरकत करता है. यह सिलसिला पिछले दो सालों से चल रहा है.
शिकायतकर्ता ने इस व्यक्ति का वीडियो भी बनाया और पुलिस को सौप दिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 377 के तहत केस दर्ज कर लिया और आरोपी की पहचान कर ली. इधर आरोपी की पहचान राजेश यादव के रूप में होने के बाद वह फरार हो गया, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा दीं.