कासगंज में भी एमपी के पेशाब कांड जैसा मामला सामने आया है. कासगंज: यूपी के कासगंज में किन्नरो की गुटबाजी का खामियाजा एक व्यक्ति को भुगतना पड़ा. किन्नरों के दूसरे गुट में रसोइए का काम करने वाले युवक को अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जब युवक नहीं माना तो किन्नरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ न केवल लूटपाट की बल्कि उसका सिर मुंडवाकर उसके ऊपर पेशाब कर दी. साथ ही उसे पेशाब पिलाई भी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन किन्नर और उसके दो साथियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बसई का है. यहां के रहने वाले रफीकुल पुत्र नन्हू ने सहावर पुलिस को बताया कि वह गंजडुंडवारा के मुहल्ला इमाम्बख्श की रहने वाली किन्नर चांदनी के यहां खाना बनाने का काम करता है. डांस पार्टी में नाचने भी जाता है. जिसके चलते किन्नर करीना, लाली, रिचा और उसके साथी दो युवक असीम और पवन उसे अपने साथ रखने के लिए दबाब बनाते हैं.
मेरे मना करने पर इन लोगों ने 26 जुलाई 2023 को जब मैं कासगंज से काम करके घर लौट रहा था तो सहावर में जौहरी ईंट भट्ठे पर मुझे पकड़ लिया और झाड़ियों में ले जाकर मेरे 10 हजार रुपए लूट लिए. साथ ही करीना, लाली और रिचा ने मेरे साथ मारपीट की. गाली गलौज करते हुए मेरे सिर के बाल घोंट दिए. फिर रिचा किन्नर ने मेरे मुंह पर पेशाब की और फिर पिलाई भी. शोरगुल सुनकर पास ही खेतों में मक्का काट रहे लोगों ने आकर बचाया नहीं तो ये लोग मुझे किन्नर बना देते. पूरी घटना का वीडियो किन्नर करीना रिचा और लाली के साथियों ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सहावर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जनपद एटा क्षेत्र के और कुछ कासगंज क्षेत्र के रहने वाले किन्नरों में एक व्यक्ति जो किन्नरों के एक गुट के रसोइए का काम करता है, उसे अपने पास रखने को लेकर विवाद था. जिसके बाद करीना ग्रुप ने दूसरे गुट के रसोइए के साथ पेशाब करने और पिलाने के साथ ही लूटपाट करने जैसी घटना को अंजाम दिया. व्यक्ति के द्वारा शिकायत करने पर और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए जिसके चलते शुक्रवार शाम तीन किन्नर करीना, लाली, रिचा और उसके दो साथियों असीम और पवन को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, आदिवासी युवक के कान में की पेशाब, वीडियो वायरल