दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी: एटा में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - undefined

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को नहर में एक कार गिर गयी. इसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 10:46 AM IST

जानकारी देते एटा एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा

एटा:यूपी के एटा में सोमवार सुबह एक कार नहर में गिर गई. इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मौके पर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाचों शवों को बाहर निकाल लिया. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा गया.

यूपी में एटा में सोमवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की असमय मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन किया. इसके बाद पांचों लोगों के शवों को बाहर निकाला गया.

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वेवर बैराज में यह हादसा हुआ. इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग कासगंज के गंजडुंडवारा इलाके के रहने वाले थे. ये लोग एक युवती का इलाज कराने के लिए एटा आ रहे थे. बीच रास्ते में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई.

ये भी पढ़ें- दिव्यांगों और दलितों की छात्रवृत्ति हड़पने वाले कॉलेज संचालकों की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत:एटा में नहर में कार गिरने से दो युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें एक ही परिवार के चाचा-चाची, भतीजा, भतीजे की पत्नी और भतीजे का दोस्त शामिल थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी समेत पांचों शवों को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- एएसआई की टीम ने शुरू किया ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated : Jul 24, 2023, 10:46 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details