दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Crime News : यूपी ATS ने जाली नोटों के इनामी तस्कर को वाराणसी से किया गिरफ्तार - यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने जाली नोटों के तस्कर सुभाष मंडल को शुक्रवार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. प्रयागराज में पिछले वर्ष जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 7:18 AM IST

लखनऊ : पाकिस्तान में छपी जाली भारतीय नोटों को बांग्लादेश के रास्ते भारत में लाने वाले तस्कर सुभाष मंडल को यूपी एटीएस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है. सुभाष मंडल पर पचास हजार का इनाम घोषित था. बीते वर्ष सुभाष मंडल के छह साथियों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था, तब से ही सुभाष फरार था.

यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

एटीएस एडीजी नवीन अरोड़ा के मुताबिक, 11 अगस्त 2022 को प्रयागराज के नैनी थाने में जाली नोटों की तस्करी की एफआईआर दर्ज की गई थी. गिरफ्तार किये गए सुभाष मंडल के साथ छह और लोग इस गिरोह में शामिल थे. इसके अलावा प्रयागराज के मांडा और सिविल लाइंस कोतवाली में भी जाली नोटों की तस्करी की एफआईआर दर्ज है.

एटीएस एडीजी नवीन अरोड़ा के मुताबिक, मूलरूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वैष्णव नगर के जोयनपुर निवासी सुभाष मंडल पाकिस्तान में अवैध तरीके से छपे उच्च गुणवत्ता के भारतीय नोटों को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से अपने सहयोगियों की सहायता से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराता था. फेक करेंसी की तस्करी करने के लिए वह अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था. उसकी तलाश लगातार पुलिस टीमें कर रही थीं. शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ प्रयागराज में चार एफआईआर दर्ज हैं. जून महीने में ही उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर होंगे भव्य आयोजन, प्रतिमा का अनावरण भी होगा

यह भी पढ़ें : Lucknow News: पुजारी की हत्या के मामले में दोषियों को 14 वर्ष की कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details