लखनऊ: यूपी एटीएस ने बांग्लादेश से घुसपैठ कर फर्जी दस्तावेज के सहारे यूपी में रह रहे दो अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को सहारनपुर से गुरुवार को गिरफ्तार किया. एटीएस के मुताबिक, ये सभी भारत के नागरिक बन कर यूपी में छिप कर रह रहे थे और इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से जुड़े हुए थे. इन दोनों की गिरफ्तारी वाराणसी से पकड़े गए बांग्लादेशी आदिल मोहम्मद, अशरफी उर्फ आदिल उर रहमान से पूछताछ के बाद की गई.
यूपी एटीएस चीफ मोहित अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेश से घुसपैठ कर यूपी के वाराणसी में छिपे आदिल उर रहमान को गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से भारत के फर्जी दस्तावेज मिले थे. पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह दस्तावेज शेख नजीब उल हक और अबू हुरायरा ने बनवाए थे. उसने एटीएस को बताया कि ये दोनों देवबंद में भारतीय नागरिक बन कर रह रहे है. शेख नजीब उल हक और अबू हुरायरा ने ही पूर्व में गिरफ्तार मोहम्मद हबीबुल्लाह मिस्बाह के भी फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाए थे.