उन्नाव :जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र के अखलाक नगर में कुत्ते ने मासूम पर हमला कर दिया. वह बच्चे के पैर को जबड़े में दबाकर उसे खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा था. बच्चे के चीखने पर पास में मौजूद एक महिला ने कुत्ते पर बाल्टी फेंककर मासूम की जान बचाई. घटना दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आए दिन कुत्ते कर रहे हमले :जिले में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन कुत्ते मासूमों पर हमला कर देते हैं. लोग कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका और प्रशासनिक अफसरों से कर चुके हैं. इसके बावजूद कुत्तों को नहीं पकड़वाया जा रहा है. घटना दो से तीन दिन पुरानी है. गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र के अखलाक नगर में दो मासूम रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान किनारे खड़ा एक कुत्ता उन्हें घूर रहा था. दोनों मासूमों ने कुत्ते का इरादा भांप लिया. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद वे वापस जा रहे थे. इस बीच कुत्ते ने दोनों को दौड़ा लिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल :मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे नजर आ रहा है कि रोड पर तीन से चार महिलाएं बाल्टियों में पानी भर रहीं हैं, जबकि कुछ लोग रास्ते से आ-जा रहे हैं. इसी बीच दो मासूम भी एक-दूसरे का हाथ पकड़े आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. पास में ही एक कार खड़ी है. उसी के पास एक कुत्ता है. वह बच्चों को देख रहा है. कुत्ते के सामने पहुंचने के बाद बच्चे वापस मुड़ जाते हैं. इस बीच कुत्ता तेजी से उन्हें दौड़ा लेता है. इसके बाद पीछे से एक मासूम का पैर जबड़े में दबोच लेता है. इसके बाद उसे खसीटने की कोशिश करता है. इस बीच एक महिला सुनीता की नजर पड़ जाती है. उसने कुत्ते के ऊपर बाल्टी फेंककर मासूम की जान बचाई.