दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को रौंदा, छह लोगों की मौत - ट्रक ऑटो जोरदार टक्कर

आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में छह लोगों की जान (Agra accident five dead) चली गई. कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

र
ुिरि

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 9:19 PM IST

पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

आगरा :जिले के आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल कट के पास शनिवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. बेकाबू ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार छह सवारियों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ट्रक ने पीछे से ऑटो में मारी टक्कर :आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें छह लोगों की मौत हो गई. गुरुद्वारा गुरु का ताल स्थित एक ऑटो सिकंदरा से भगवान टॉकीज की तरफ आ रहा था. गुरुद्वारा कट के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में बैठी सवारियों को बचने का मौका नहीं मिल पाया. ऑटो सवार छह सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ऑटो चालक की भी मौत हुई है.

आगरा में एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम :हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लगा रहा. पुलिस ने राहगीरों को मदद से वाहन को रास्ते से हटवाया. हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं. अंदर फंसे शवों को पुलिस ने मुश्किल से बाहर निकलवाया. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीएम ने जताया अफसोस : भीषण सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसोस जाहिर किया है. वहीं नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की सूचना पर डीसीपी सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी है. हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

दो ट्रक के बीच फंसा ऑटो : प्रत्यक्षदर्शी सत्यम ने बताया कि ट्रक तेज गति से आ रहा था. ऑटो सड़क पार करने के लिए मुड़ रहा था. इस दौरान पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो दो ट्रकों के बीच फंस गया. इससे वह पूरी तरह चकनाचूर हो गया. ऑटो में किनारे पर बैठे दो लोगों के धड़ भी अलग हो गए. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत :हादसे में ऑटो चालक के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था. पुलिस के अनुसार ऑटो में 8 सवारी बैठी थीं. इसमें 6 की मौत हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं, एक बच्चा और 3 पुरुष हैं. हादसे में सिकंदरा के बाईंपुर निवासी मोनिका वर्मा (27) पत्नी रविन्द्र वर्मा, आवास-विकास कॉलोनी सेक्टर-5 निवासी अर्थव शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा, फिरोजाबाद के नारखी निवासी प्रेम किशोर (22) पुत्र संतोष कुमार, सिकंदरा के बाबरपुर निवासी बच्चू सिंह पुत्र भगवान सिंह, ताजगंज के ताल सेमरी निवासी सुनील (35) पुत्र कालीचरण, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-5 की रेखा शर्मा (60) की मौत हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने घटना पर शोक संवेदना प्रकट की.

यह भी पढ़ें :कॉलेज में बैडमिंटन खेलते-खेलते अचानक गिरी BSc की छात्रा, मौत: हार्ट अटैक की आशंका

Last Updated : Dec 2, 2023, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details