कौशांबीः जिले में मुहर्रम की आठवीं के जुलूस के दौरान शिया समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए. वहीं, एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया. इस दौरान घर के बाहर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. जिस समय यह घटना हुई तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
देखते ही देखते दोनो पक्ष में गाली गलौज शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. इस दौरान दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी. इस मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मोहर्रम के जुलूस के दौरान मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दो पक्षों में चल रहे लाठी-डंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.