रायबरेलीःयूट्यूब से अब अपराध की नई-नई तकनीकें भी सामने आ रहीं हैं. इनकी मदद से बदमाश अपराध अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायबरेली से. पुलिस ने नकली नोट छापने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 99 हजार पांच सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. पूछताछ में युवकों ने बताया है कि उन्होंने यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था. उसी के बाद वे दोनों नकली नोट छापने में जुट गए थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, सावन माह के चलते जिले के लालगंज क्षेत्र के ऐहार गांव में स्थित बालहेश्वर शिव मंदिर के बाहर मेला लगा हुआ है. यहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने व मेला घूमने आते हैं. कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेले में दो युवक नकली नोटो को चलाने की फिराक में हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मेले से दोनों युवकों को दबोच लिया और उनके पास से 99 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट बरामद कर लिए. पकड़े गए युवकों के नाम पीयूष वर्मा व विशाल हैं.