प्रतापगढ़: जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के विक्रमपुर मोड़ पर एक तेज रफ्तार टैंकर और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई थी. इसमें मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है. वहीं, 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल, घटना को लेकर डीएम चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
हादसे में मारे गए 10 लोगों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. मृतकों में 7 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्ची की पहचान हो गई है. वहीं, इस सड़क हादसे में दो दंपति और मामा-भांजी ने जान गंवाई है. दो शवों की पहचान में अभी भी पुलिस जुटी है. ज्यादातर मृतक जेठवारा थाना इलाके के रहने वाले थे. फिलहाल, 5 लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. इस घटना में कुल 17 लोग हादसे का शिकार हुए थे.
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया था और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए थे. उन्होंने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए थे.