दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदा में अखिलेश यादव के काफिले संग घूमी जेबकतरों की बारात, किसी का उड़ाया मोबाइल तो किसी का पर्स, गिरफ्तार - अखिलेश यादव

बांदा में बुधवार की शाम पहुंचे अखिलेश यादव के काफिले के साथ जेबकतरों की बारात भी पहुंची. जेबकतरों को सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला है कि जेबकतरे दो लग्जरी कारों से अखिलेश यादव के काफिले के साथ चल रहे थे. रास्ते भर वे कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ करते चल रहे थे. बांदा में वे पकड़ गए. जेबकतरों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 9:47 AM IST

सपा नेता और पुलिस ने दी यह जानकारी.

बांदाःसमाजवादी पार्टी का बांदा में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो गया. इसमें शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार की शाम बांदा पहुंचे. इस दौरान उनके काफिले के साथ दो लग्जरी कारों से आए जेबकतरों ने कार्यकर्ताओं के पर्स और मोबाइल उड़ाने शुरू कर दिए. कुछ कार्यकर्ताओं को शंका हुआ तो उन्होंने जेबकतरों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी. चोरों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन व कई पर्स बरामद हुए. जेबकतरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस जेबकतरों से पूछताछ कर रही है.

पूरा मामला बांदा के सर्किट हाउस का है. यहां पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बांदा में दो दिवसीय लोक जागरण जागरूकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए है. जैसे ही अखिलेश यादव बुधवार शाम को सर्किट हाउस में अपनी गाड़ी से उतरे तो उन्हें देखने व मिलने के लिए कार्यकर्ताओ का हुजूम इकट्ठा हो गया. कार्यकर्ता उनके स्वागत में जुट गए. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कुछ जेबकतरों ने कार्यकर्ताओं के मोबाइल व पर्स उड़ाने शुरू कर दिए. कुछ कार्यकर्ताओ को जब शंका हुई तो उन्होंने 5 जेबकतरों को पकड़कर पूछताछ की और तलाशी ली. उनके कब्जे से 15 मोबाइल व कई पर्स बरामद हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने सभी चोरों को हिरासत में ले लिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जाच पड़ताल में जुट गई है.

कार्यकर्ताओं के मुताबिक आरोपी 2 लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर अखिलेश यादव के काफिले के साथ आए थे. इन्होंने भीड़ में ही अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इन लोगों का बर्ताव सामान्य कार्यकर्ता से अलग लग रहा था तो हमें कुछ शंका हुई. इसके पहले भी एक बार विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जब अखिलेश यादव बांदा आए थे तब कुछ लोगों के मोबाइल और पर्स गायब हुए थे. उसी घटना को यादकर जब इनसे पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया. इनकी तलाशी में कई मोबाइल व पर्स बरामद हुए हैं.

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी का कहना है की चोरों से अभी और भी जानकारी ली जा रही है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन और कई पर्स बरामद हुए हैं. इसके अलावा अब यह पता लगा रहे हैं कि ये जो 2 गाड़ियों से आए हुए थे ये भी चोरी की हैं या फिर इन्हें बुक कराकर लाया गया है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details