आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार देर रात रात चोरी करने के लिए एक मकान में चोर घुस गया. गांव में चोर का हल्ला मचने पर ग्रामीण जग गए और चोर को तलाशने लगे. इस दौरान चारों ओर से खुद को घिरा जानकर चोर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर से चोर का शव बरामद हुआ. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.
आगरा में घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने घेरा तो पकड़े जाने के डर से दे दी जान - आगरा की ताजी खबर
आगरा में घर में घुसे चोर को जब ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर लिया तो चोर ने पकड़े जाने के डर से जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चोर की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
मामला थाना बाह के गांव बिजकौली का है. गांव बिजकौली निवासी मदन गोपाल ने बताया कि बुधवार रात करीब रात 12 बजे सूचना मिली थी कि बाइक से तीन युवक आए हैं, जो गांव में कही चले गए हैं. इसके बाद गांव वाले जग गए. रात में ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक चोरों की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. जब मैं घर वापस लौटा तो एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. छोटे बेटे की बहू ने कमरे में किसी के घुसने और अंदर से कमरा बंद करने की जानकारी दी. इस पर उसने कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी. इस पर ग्रामीणों ने घर को घेर लिया. सूचना पर बटेश्वर पुलिस चौकी से पुलिस गांव आई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी. कहा कि जो भी कमरे में वो बाहर आ जाए लेकिन, कोई कमरे से बाहर नहीं आया. इस पर काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसे तोड़ दिया गया. दरवाजा टूटने पर जब कमरे में देखा तो सब दंग रह गए. कमरे में एक युवक का शव मिला. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रात में गांव वालों के जगने के बाद मदन गोपाल के घर के एक कमरे में चोर घुस गया. उसने पकडे़ जाने के डर से जान दे दी.इस बारे में बाह थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित ने बताया कि युवक के पास एक पैन कार्ड मिला है. उस पर भानु प्रताप, पुणे लिखा हुआ है. युवक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 11 हजार से ज्यादा निजी वाहनों को किया गया स्क्रैप, सबसे ज्याद यूपी से: नितिन गडकरी