बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के गंजहवा बाबा के खेत में रविवार को एक ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में किशोरी की लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है.
एसपी एस आनंद के अनुसार ग्रामीणों ने रविवार की सुबह दयाछपरा से 200 मीटर पश्चिम-दक्षिण खेत में एक लावारिस हालत में लाल बैग पड़ा हुआ देखा. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को याद करते हुए ग्रामीणों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जिस पर ग्रामीणों ने बैरिया थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी के साथ फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने ट्रॉली बैग को खोल कर देखा तो अंदर का नजारा खौफनाक था.
कई टुकड़ों में कटी और सड़ी-गली लाश बैग के अंदर पड़ी हुई थी. बैग से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि पास खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. लाश किसी किशोरी की बताई जा रही है. जिसकी उम्र 15 से 16 साल आंकी जा रही है. मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे किशोरी की शिनाख्त हो सकें. लाश किसकी है ? यहां कैसे पहुंची ? इस तरह के तमाम अनसुलझे सवालों के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.