दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सवारियों से भरे टेंपो पर पलटा टैंकर, 9 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर - यूपी भीषण सड़क हादसा

प्रतापगढ़ में सवारियों से भरे टेंपो पर एक टैंकर पलट गया. इससे टेंपो सवार नौ लोगों की मौत (Nine died in an accident in Pratapgarh) हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Eight died in an accident in Pratapgarh
Eight died in an accident in Pratapgarh

By

Published : Jul 10, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 7:24 PM IST

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई.

प्रतापगढ़: जिले के लीलापुर में सोमवार की शाम को सवारियों से भरे टेंपो पर एक टैंकर पलट गया. हादसे में टेंपो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाया. इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भिजवाया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर अफसोस जाहिर किया है.

टेंपो में सवार थे 15 लोग :हादसा लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के विक्रमपुर मोड़ के पास हुआ. एक चालक टेंपो में लगभग 15 सवारियों को लेकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था. इस बीच मोहनगंज की तरफ से एक टैंकर आ रहा था. अचानक वह अनियंत्रित होकर टेंपो पर पलट गया. इससे टेंपो में सवार लोग दब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने टेंपो मे दबे लोगों को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सात घायलों को अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई. छह घायलों का इलाज चल रहा है, इनकी भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

टैंकर में भरा था गैस :बताया जा रहा है कि टैंकर में गैस भरा था. हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई. इससे एहतियातन रोड पर आवागमन भी बंद करवा दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है. मौके पर लीलापुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें :ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत और 6 घायल

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये : इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर घटना पर अफसोस जताया है. इसके अलावा दुख की इस घड़ी में परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख जबकि गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर लिया घायलों का हालचाल :डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिए. उन्होंने पूरी घटना की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने बताया कि घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है. मरने वालों में अगर कोई किसान या मजदूर होगा तो बीमा योजना के तहत 5-5 लाख अलग से दिया जाएगा. अनुमान है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ. हादसे के बाद टैंकर चालक और खलासी लापता बताए जा रहे हैं. टैंकर में क्या भरा है, इसकी जांच के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, मौके पर मौत

Last Updated : Jul 10, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details