प्रतापगढ़: जिले के लीलापुर में सोमवार की शाम को सवारियों से भरे टेंपो पर एक टैंकर पलट गया. हादसे में टेंपो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाया. इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भिजवाया. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर अफसोस जाहिर किया है.
टेंपो में सवार थे 15 लोग :हादसा लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के विक्रमपुर मोड़ के पास हुआ. एक चालक टेंपो में लगभग 15 सवारियों को लेकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था. इस बीच मोहनगंज की तरफ से एक टैंकर आ रहा था. अचानक वह अनियंत्रित होकर टेंपो पर पलट गया. इससे टेंपो में सवार लोग दब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने टेंपो मे दबे लोगों को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सात घायलों को अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई. छह घायलों का इलाज चल रहा है, इनकी भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
टैंकर में भरा था गैस :बताया जा रहा है कि टैंकर में गैस भरा था. हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई. इससे एहतियातन रोड पर आवागमन भी बंद करवा दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है. मौके पर लीलापुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.