पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में भले ही समय-समय पर पुलिस को सुशासन और जनता के प्रति अच्छा आचरण रखने की नसीहत दी जाती हो. लेकिन, यूपी पुलिस के रोज नए कारनामे सामने आते हैं. पीलीभीत में तैनात एक उपनिरीक्षक ने बरेली की रहने वाली महिला को फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर फोन पर अश्लील बातें करने को मजबूर किया. पूरे मामले में महिला की तहरीर पर बरेली पुलिस ने आरोपी उप निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना संज्ञान में आने के बाद पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया.
बरेली जिले की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इसमें बताया गया है कि महिला के मोबाइल नंबर पर 5 जून को शाम करीब 5:30 बजे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई. फोन पर बात कर रहे युवक ने खुद को पुलिस का दारोगा बताते हुए रौब झाड़ा. महिला का आरोप है कि फोन पर बात कर रहे युवक ने महिला के साथ अश्लीलता भरी बातें कीं और वीडियो कॉल पर भी अश्लीलता करने की बात कही.