उन्नाव:हसनगंज कोतवाली में तैनात एक दारोगा का एक कारनामा सामने आया है. दारोगा 2017 में हसनगंज कोतवाली में तैनात था. उसने कोर्ट में दाखिल करने के लिए 72 मुकदमों से संबंधित केस डायरी कोतवाली से रिसीव की. लेकिन, उसने डायरी कोर्ट में नहीं पहुंचाई. 2017 से लेकर अब तक कोर्ट नहीं पहुंची केस डायरी के संबंध में जब पीड़ितों ने थाने स्तर पर पता लगाया तो पता चला कि केस डायरी थाने से गायब है. वह न ही कोर्ट पहुंची और न ही किसी ऑफिस. केस डायरी गायब होने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया, वैसे ही पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने संबंधित दारोगा पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू करा दी.
बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर एक दारोगा चर्चा का विषय बन गया. इस दारोगा ने फास्ट ट्रैक कोर्ट से भी ज्यादा तेजी से काम किया. नियमों को ताक पर रखकर 72 मुकदमों से संबंधित केस डायरी ही गायब कर दी. केस डायरी गायब होने से जो पीड़ित थे, उन्हें न्याय नहीं मिला. वहीं, जो आरोपी थे वह बरी हो गए. दारोगा का नाम दिनेश कुमार मिश्रा है, जो वर्तमान में महानगर थाना, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात है.